J&K NEWS: भाजपा के बड़े चेहरे चुनावी रैली के मैदान में; जम्मू-कश्मीर में शाह, नड्डा, और राजनाथ अलग-अलग स्थानों पर कर रहे रैली
कांग्रेस-नेकां गठबंधन पर हमला बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है, लेकिन कांग्रेस, नेकां वाले कहते हैं कि हम शेख अब्दुल्ला वाला ध्वज वापस लाना चाहते हैं।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव अभियान को धार देने के लिए रविवार को भाजपा ने ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की। नौशेरा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तो पुंछ में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बरनई में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा घगवाल, सांबा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनसभा की। नौशेरा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आतंक को पाताल में दफन करेंगे। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर का अधिकार को छीना है। अगर गोली चली तो जवाब गोले से देंगे। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) पर हमला बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब पहाड़ियों को आरक्षण दिया गया, तो फारूक अब्दुल्ला ने यहां के गुर्जर भाइयों को उकसाना शुरू किया कि आपका आरक्षण चला जाएगा। मैंने राजौरी में वादा किया था कि गुर्जर बकरवाल का आरक्षण एक प्रतिशत भी कम नहीं होगा और पहाड़ी भाई-बहनों को आरक्षण मिलेगा और हमने अपना वो वादा निभाया।
गृहमंत्री शाह ने कहा कि कांग्रेस, नेकां ने कहा है कि पहाड़ियों, गुर्जर बकरवाल, दलित, वाल्मीकि, ओबीसी समुदाय को जो आरक्षण दिया गया, हम उस पर पुन: विचार करेंगे। राहुल गांधी अमेरिका में जाकर कहते हैं कि अब इनका विकास हो चुका है, अब इन्हें आरक्षण की जरूरत नहीं है। राहुल बाबा, हम आपको आरक्षण हटाने नहीं देंगे।
कांग्रेस-नेकां गठबंधन पर जमकर बोला हमला
कांग्रेस-नेकां गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि आज जम्मू कश्मीर में हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है, लेकिन कांग्रेस, नेकां वाले कहते हैं कि हम शेख अब्दुल्ला वाला ध्वज वापस लाना चाहते हैं। फारूक साहब, जितना जोर लगाना है लगा लो, लेकिन अब कश्मीर में सिर्फ हमारा प्यारा तिरंगा ही लहराएगा।
पुंछ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया
पुंछ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। सभी की नजरें इस चुनाव पर हैं। जम्मू-कश्मीर में 58 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है और लद्दाख में 82 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई। ये जम्मू-कश्मीर के लिए बदलाव का बड़ा संकेत है।
बरनई में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की रैली
बरनई में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम-किसान के तहत किसानों को सालाना मिलने वाली 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 10,000 रुपये करेंगे। पंडित प्रेमनाथ डोगरा योजना के तहत हम 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करके देंगे। भूमिहीन लोगों को अटल आवास योजना के तहत 5 मरला जमीन मुफ्त दी जाएगी। हमारे मंदिरों के पुनर्निर्माण व पुनरुद्धार के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। जम्मू के बरनाई में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोग मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत का सामान बेचने का काम करते हैं। वे एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का काम करते हैं। वे समाज को बांटकर कर अपने लक्ष्य को हासिल करने का काम करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है और भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि मनमोहन सिंह जब विदेश जाते थे तब क्या बात करते थे, आतंकवाद, पाकिस्तान हमें तंग कर रहा है, इस तरह की बात करते थे। आज मोदी जी विदेश जाते हैं तो भारत के साथ व्यापार, सेमीकंडक्टर, स्पेस में किस प्रकार से हम काम कर सकते हैं इसकी बात करते हैं।