बारिश ने तोड़ी छत, कच्चे मकान में युवक की दर्दनाक मौत!

कच्चे मकान में युवक की दर्दनाक मौत
निकटवर्ती गांव लाल्यानी में एक कच्चे मकान की छत गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, युवक अपने कमरे में बैठा था, तभी अचानक मकान की छत गिर गई और वह मिट्टी के नीचे दब गया।
जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के कारण मकान की छत कमजोर हो गई थी, जिससे अचानक छत गिर गई। मृतक का नाम रवनीत सिंह बताया जा रहा है, जिसकी उम्र लगभग 18 साल थी। वह गुरुद्वारे में पाठी का काम करता था। उस समय रवनीत के माता-पिता पास के कमरे में आराम कर रहे थे। जैसे ही छत गिरने की आवाज आई, परिजन तुरंत कमरे की तरफ दौड़े। युवक को मलबे में दबा देख परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबा हटाने का काम शुरू किया। इस बीच, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब युवक को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।