प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिले में उड़नदस्ता दल गठित, नकल रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क
*प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिले में उड़नदस्ता दल गठित, नकल रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क*
*एमसीबी/01 अगस्त 2025/* छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित होने वाली प्रयोगशाला परिचारक (HCIV25) भर्ती परीक्षा का सफल, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन मनेन्द्रगढ़ द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। यह परीक्षा 03 अगस्त 2025 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक जिले के चार परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल या अनुचित गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतते हुए सख्त रुख अपनाया है। पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश क्रमांक 5065/व्यापम परीक्षा/नक.08/30 जुलाई 2025 में आंशिक संशोधन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है, जो परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर नियमित निरीक्षण करते हुए निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा। गठित उड़नदस्ता दल में यादवेन्द्र कैवर्त, भू-अभिलेख शाखा को अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है, वहीं विनय सिंह ठाकुर, श्रम निरीक्षक, दल के सदस्य के रूप में रहेंगे। सुरक्षा एवं गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग से आरक्षक मोहम्मद शहबाज अंसारी को दल में सम्मिलित किया गया है। यह परीक्षा शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ (परीक्षा केंद्र क्रमांक 42001) में आयोजित होगी, जिसमें 300 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। वहीं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़ (परीक्षा केंद्र क्रमांक 42002), जिसमें 240 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (ई.) मनेन्द्रगढ़ (परीक्षा केंद्र क्रमांक 42003), जिसमें 400 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (टी.) मनेन्द्रगढ़ (परीक्षा केंद्र क्रमांक 42004), जिसमें 209 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, इन सभी केंद्रों की सतत निगरानी की जाएगी। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी आवश्यक निर्देश पहले ही संबंधित अधिकारियों को प्रदान कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता, नकल अथवा अनुचित व्यवहार की स्थिति में त्वरित व कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर उड़नदस्ता दल की सतत उपस्थिति सुनिश्चित की गई है, जिससे परीक्षा का संपूर्ण आयोजन पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं अनुशासन के साथ संपन्न हो सके। यह आदेश कलेक्टर द्वारा अनुमोदित कर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।