मामूली विवाद में युवक ने फेंका तेजाब, महिला, बच्चा और युवक झुलसे; आरोपी गिरफ्तार

मामूली विवाद में युवक ने फेंका तेजाब, महिला, बच्चा और युवक झुलसे; आरोपी गिरफ्तार

आनंद पब्लिक, महराजगंज (क्राइम रिपोर्टर सोनू पाण्डेय)

महराजगंज के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सक्सेना नगर में मंगलवार शाम एक मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जब एक युवक ने तेजाब से हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला, एक आठ वर्षीय बच्चा और एक युवक गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना शाम करीब साढ़े छह बजे उस समय हुई जब पीड़ित अभिषेक नायक का भतीजा दिव्यास गली में खेलते समय गेंद लेकर आरोपी राहुल के घर के पास चला गया। अभिषेक जब गेंद लेने पहुंचे तो राहुल ने मना कर दिया और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान राहुल ने घर से तेजाब से भरा जग निकालकर अभिषेक पर फेंक दिया।

इस हमले में अभिषेक का दाहिना पैर झुलस गया, जबकि पास खड़ी उसकी भाभी संध्या और आठ वर्षीय दिव्यास पर भी तेजाब की छींटे पड़ीं। दिव्यास की आंख में तेजाब जाने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि दिव्यास की आंख पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और स्थिति गंभीर होने पर उसे रेफर भी किया जा सकता है।

पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी राहुल घर में अवैध रूप से आभूषण गलाने का काम करता है और बड़ी मात्रा में तेजाब जमा कर रखता है, जिससे रिहायशी इलाके की सुरक्षा खतरे में है। मामले में कोतवाल सत्येन्द्र कुमार राय ने जानकारी दी कि आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इलाके में रसायनों के अवैध भंडारण की भी पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *