टिकट विवाद के बीच CM सैनी ने पूर्व मेयर से की मुलाकात, बोले- ‘दीदी के घर चाय पर चर्चा’

टिकट कटने से नाराज पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता के घर शनिवार को सीएम नायब सैनी पहुंचे। रात करीब 10 बजे पहुंचे सीएम ने मेयर से करीब 1 घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा समेत कुछ अन्य भाजपा पदाधिकारी और मेयर के समर्थक भी मौजूद थे। लंबी बातचीत के दौरान सीएम ने नाराज पूर्व मेयर को समझाने और मनाने की कोशिश की।
बैठक के बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे अपनी दीदी, यानी रेणु बाला से मिलने और चाय पीने आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक है और तीसरी बार सरकार बनाना तय है। करनाल को सीएम सिटी होने का कोई अभाव महसूस नहीं होने दिया जाएगा। फिलहाल, मेयर की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि टिकट न मिलने पर पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने साथ धोखा होने की बात कही थी, जिससे भाजपा में हलचल मच गई। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि पूर्व मेयर को मनाने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उनसे मुलाकात कर सकते हैं। फिलहाल, पूर्व मेयर ने अपने समर्थकों की 8 सितंबर को एक बैठक बुलाई है, जिसमें किसी बड़े फैसले की घोषणा करने की बात कही गई है।
करनाल पिछले दस वर्षों से सीएम सिटी रही है। करनाल विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर मनोहर लाल ने लगभग साढ़े नौ वर्षों तक हरियाणा के मुख्यमंत्री का पद संभाला। उन्होंने यहां अपना आवास भी बनाया। मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद, नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बने, जिसके लिए मनोहर लाल ने करनाल विधानसभा सीट से अपनी सदस्यता छोड़ी। खाली हुई सीट पर नायब सिंह सैनी ने उपचुनाव में जीत हासिल की। चाहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल रहे हों या नायब सैनी, करनाल नगर निगम की पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता को उनके हर कार्यक्रम और सभाओं में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए देखा गया है|