किरोड़ी लाल मीणा की पीड़ा: आदिवासियों का अपमान करने वाला फिर जीता चुनाव, जनता और राजनीति में गिरावट पर साधा निशाना

licensed-image

BJP MP Kirodi Lal Meena addresses a press conference at the party office in Jaipur, Rajasthan , India, Monday, June 19, 2023. (Photo By Vishal Bhatnagar/NurPhoto via Getty Images)

सवाई माधोपुर में आयोजित रामकथा के दौरान भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि गंगापुरसिटी में उस व्यक्ति को फिर से विधायक बना दिया गया, जिसने आदिवासियों और मीणा समुदाय को हिंदू न मानने की बात कही थी। उन्होंने यह सवाल उठाया कि इतनी बड़ी हिंदू आबादी के बावजूद, ऐसे व्यक्ति को कैसे जीतने दिया गया। डॉ. किरोड़ी ने इसे राजनीति और जनता दोनों में आई गिरावट का प्रतीक बताया।

अपने संबोधन में किरोड़ी लाल ने कहा कि जैसे आज के समय में राजनेता बदल गए हैं, वैसे ही जनता भी बदल गई है। उन्होंने राजनीति में हो रही नैतिक गिरावट पर गहरा दुख जताया, खासकर तब जब ऐसे लोग चुनाव जीत रहे हैं जो भगवान राम और गणेश का अपमान कर रहे हैं। उनका कहना था कि इस स्थिति के लिए जनता भी उतनी ही जिम्मेदार है जितने कि नेता।

रामकथा में मौजूद कथावाचक महाराज मुरलीधर ने भी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की प्रशंसा की और कहा कि वे राजस्थान के लिए आदर्श नेता हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. किरोड़ी ने समाज और आदर्शों के लिए मंत्री पद को ठुकराया, जबकि आज के समय में लोग पद पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. किरोड़ी को समाज की सेवा करने के लिए किसी कुर्सी की आवश्यकता नहीं है, और वे अपने आदर्शों पर कायम रहकर ही समाज की सच्ची सेवा कर रहे हैं।

इस अवसर पर डॉ. किरोड़ी ने स्पष्ट किया कि उनका भाषण राजनीतिक नहीं, बल्कि उनके मन की पीड़ा को व्यक्त करने का माध्यम था। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई समाज और उसके हितों के लिए जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों