करण जौहर से नाराजगी बनी वजह? हिमानी शिवपुरी को धर्मा प्रोडक्शन में नहीं मिला काम

हिमानी शिवपुरी, जो “कुछ कुछ होता है” और “कभी खुशी कभी गम” जैसी फिल्मों में नजर आई थीं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों उन्हें करण जौहर की फिल्मों में दोबारा काम करने का मौका नहीं मिला। एक्ट्रेस ने बताया कि करण जौहर से एक मजाकिया कमेंट के बाद शायद उन्हें बुरा लग गया, जिसके बाद से उन्हें धर्मा प्रोडक्शन से कोई ऑफर नहीं आया। हिमानी ने कहा कि उन्होंने करण से इस बारे में अवॉर्ड शो में भी पूछा, लेकिन उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला।
हिमानी का कहना है कि वे करण को अपना लकी चार्म मानते थे, लेकिन “कल हो ना हो” में उन्हें कोई रोल नहीं दिया गया। इस घटना के बाद से उनके बीच की बातचीत कम हो गई और वे करण की फिल्मों का हिस्सा नहीं बनीं।