रायपुर में ट्यूशन सेंटर और कैफे में लगी भीषण आग, सिलेंडर धमाके से मचा हड़कंप

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सामने स्थित एक ट्यूशन क्लास सेंटर और कैफे में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण कैफे में रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिसके बाद आग और भड़क उठी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।