पुरैना में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार और राहगीर को मारी टक्कर,गंभीर रूप से घायल

पुरैना में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार और राहगीर को मारी टक्कर,गंभीर रूप से घायल
आनंद पब्लिक महाराजगंज
रंजीत मोदनवाल
घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरैना-निचलौल मार्ग पर पुरैना गांव के समीप सोमवार रात 8:00 बजे के करीब एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। वाहन चालक रफ्तार में ही घटनास्थल से भागने का प्रयास कर रहा था, तभी सड़क किनारे पैदल जा रहे एक ग्रामीण को भी टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार और पैदल चल रहे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर घुघली थाने की पुलिस टीम पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।घायलों की पहचान विशनपुर गबडूआ निवासी नयनस पुत्र बेचू और चंदा पुत्र गिरधारी निवासी पुरैना खंडी चौरा के रूप में हुई है