महराजगंज के दो व्यक्तियों की देवरिया में दर्दनाक मौत,आंधी-बारिश में पेड़ गिरने से हुआ हादसा

महराजगंज के दो व्यक्तियों की देवरिया में दर्दनाक मौत,आंधी-बारिश में पेड़ गिरने से हुआ हादसा
आनंद पब्लिक महाराजगंज
रंजीत मोदनवाल
देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र में रविवार देर रात आंधी-तूफान और तेज बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ा पीपल का पेड़ एक पिकअप गाड़ी पर गिर पड़ा, जिससे गाड़ी सवार महराजगंज जनपद के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों की पहचान श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा भटगांवा निवासी सुग्रीम यादव (46) और इंद्रपुर निवासी भगवंत गौड़ के रूप में हुई है। दोनों रविवार शाम महराजगंज से मछली का बच्चा लेकर बलिया जनपद के नगरा क्षेत्र जा रहे थे। रात करीब 10 बजे जैसे ही वे मईल थाना क्षेत्र के लक्ष्मण चौराहा के पास जमुआ गांव पहुंचे, अचानक तेज हवा और बारिश के बीच एक विशाल पीपल का पेड़ उनकी पिकअप के ड्राइवर केबिन पर गिर गया।हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मईल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर हटाया गया। इसके बाद दोनों शवों को बाहर निकाला जा सका।थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है परिजनों को सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं