Gala Precision Engineering IPO: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड IPO का अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया जानें

ipo-314248266-16x9_0

Gala Precision Engineering IPO: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ 2 सितंबर से 4 सितंबर 2024 के बीच निवेशकों के लिए खुला था. इस आईपीओ पर रिटेल निवेशकों ने जमकर दांव खेला था और इस आईपीओ को कुल 200 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था. जिन निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया था वह अब अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. आईपीओ 4 सितंबर तक कुल 201.41 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था. कंपनी ने 503 रुपये से लेकर 529 रुपये प्रति शेयर के बीच प्राइस बैंड तय किया था.

खुदरा निवेशकों ने अपनी कैटेगरी को कुल 91.95 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने हिस्से को 232.54 (QIB) गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NII) ने अपने हिस्से को 414.62 गुना तक सब्सक्राइब किया था. अगर आपने भी इस आईपीओ में पैसे लगाए हैं और अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसे BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. यहां जानें तरीका

BSE वेबसाइट पर कैसे चेक करें स्टेटस

1. सबसे पहले BSE की वेबसाइट पर विजिट करें.
2. आगे ‘Equity’ विकल्प पर क्लिक करें.
3. इसमें सभी आईपीओ की लिस्ट में से गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ चुनें.
4. आगे अपना एप्लीकेशन नंबर और पैन कार्ड आईडी नंबर दर्ज करें.
5. कंफर्म करें की आप Robot नहीं हैं और इसे सब्मिट कर दें.

कौन से भाव पर है गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का GMP?

ग्रे मार्केट में गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड धमाल मचा रहा है. इसका जीएमपी 260 रुपये यानी 49.15 फीसदी के प्रीमियम पर है. ऐसे में अगर लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो आईपीओ 789 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है. गौरतलब है कि गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड ने पब्लिक इश्यू के जरिए मार्केट से 167.93 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. आईपीओ में कंपनी ने 135.34 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 32.59 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए हैं. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 9 सितंबर को BSE और NSE पर होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों