राजस्थान में एक साथ चुनाव की तैयारी: सरकार ने बनाई सब-कमेटियां, नवंबर चुनाव टलने की संभावना

राजस्थान सरकार ने प्रदेश में ‘वन स्टेट वन इलेक्शन’ (One State One Election) की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सब-कमेटियों का गठन करने का फैसला किया है। ये कमेटियां पूरे प्रदेश में एक साथ चुनाव कराने की संभावनाओं का अध्ययन करेंगी और आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए आवश्यक अनुशंसाएं सरकार को सौंपेंगी।
सूत्रों के अनुसार, सरकार इसके लिए कानूनी बदलाव की जरूरत महसूस कर रही है और इस दिशा में विशेष सत्र बुलाकर एक्ट में बदलाव किया जा सकता है। वहीं, नवंबर में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को फिलहाल टाला जा सकता है, और इन क्षेत्रों की जिम्मेदारी प्रशासन को सौंपी जा सकती है।
इस फैसले से प्रदेश के 291 निकायों और 7 हजार पंचायतों में एक साथ चुनाव कराने का रास्ता साफ हो सकता है, जो सरकार की मंशा है।