एक्स का नाम सुनते ही बना एक्सप्रेशन क्वीन का मुंह , वायरल हो रहा है रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करीना समेत पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी।
‘द बकिंघम मर्डर्स’ हंसल मेहता के साथ करीना कपूर की पहली फिल्म है। 3 सितंबर को रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करीना कपूर के सामने फिल्म ‘शाहिद’ का जिक्र हुआ तो एक्ट्रेस ने ऐसा रिएक्शन दिया जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दरअसल, फिल्म प्रमोशन के दौरान एक जर्नलिस्ट ने सवाल पूछा कि, ‘आपका ट्रैक रिकॉर्ड देखा है हमने, आपने ‘शाहिद’ जैसी फिल्म बनाई है जिसने नेशनल अवॉर्ड जीता। ये जो फिल्म बकिंघम मर्डर्स है कई संवेदनशील मुद्दों पर बनी है। यही वजह है कि मैंने शाहिद का जिक्र किया। इस सवाल को सुनने के बाद करीना ने बहुत ज्यादा अजीब रिएक्शन दिया। इस वीडियो में करीना कपूर ने कुछ ना कहे भी बहुत कुछ कह दिया। उन्होंने सवाल का जवाब नहीं दिया लेकिन जैसा एक्सप्रेशन दिया उसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि, जर्नलिस्ट ने करीना कपूर से नहीं बल्कि डायरेक्टर से सवाल पूछा था। हालांकि फैंस इसे शाहिद कपूर से जोड़ रहे हैं। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
करीना कपूर भले ही अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं। लेकिन एक वक्त पर वह एक्टर शाहिद कपूर को डेट कर रही थीं। उन्होंने कई बार मीडिया के सामने इस रिश्ते की पुष्टि भी की। लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि बाद में करीना की लाइफ में सैफ अली खान की एंट्री हुई और 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 2012 में शादी कर ली। कपल के दो बेटे हैं जिनका नाम जेह और तैमूर है।