तैयारियां पूरी श्रावण शिवरात्रि अनुष्ठान आज से* – अखंड मानस पाठ से शुरुआत, संगम जल से शिवलिंग का जलाभिषेक

IMG-20250721-WA0250

*तैयारियां पूरी श्रावण शिवरात्रि अनुष्ठान आज से*
– अखंड मानस पाठ से शुरुआत, संगम जल से शिवलिंग का जलाभिषेक
– रुद्राभिषेक, हवन-पूजन और प्रसाद वितरण के साथ होगा समापन
*आनंद पब्लिक ब्यूरो चीफअखिलेश दास गुप्ता*
कुशीनगर=तमकुहीराज विकास खंड के ग्राम पंचायत राजापाकड़ के गोपलापट्टी शिवमंदिर परिसर में श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन समिति ने सोमवार को मंदिर परिसर की सफाई व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
समिति के अध्यक्ष राजू यादव ने बताया कि अनुष्ठान की शुरुआत मंगलवार सुबह आठ बजे हरिदास महाराज व नवलकिशोर व्यास के नेतृत्व में अखंड रामचरित मानस पाठ से होगी। रात्रि आठ बजे हनुमान चालीसा पाठ व आरती का आयोजन किया जाएगा। बुधवार सुबह छह बजे श्रद्धालु सत्यनारायण यादव, रवींद्र यादव, मुकेश यादव, सुनील पटेल व भोलू यादव के नेतृत्व में नारायणी व बांसी नदी के संगम से जल भरकर शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे। दोपहर एक बजे मानस पाठ की पूर्णाहुति के बाद पं. दीपक मिश्र व उनकी टीम द्वारा रुद्राभिषेक और हवन-पूजन कराया जाएगा। सायं पांच बजे प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों