UP: चोरों की नई रणनीति, पहले मंदिर में पूजा कर मांगते हैं माफी, फिर लहसुन और बैंगन की चोरी करते हैं

UP: चोरों की नई रणनीति, पहले मंदिर में पूजा कर मांगते हैं माफी, फिर लहसुन और बैंगन की चोरी करते हैं

पूर्वांचल में चोरी का तरीका बदल गया है। चोरों की नजर सिर्फ लोगों की तिजोरी पर ही नहीं है।

वह खेत से लहसुन की फसल उखाड़ ले रहे हैं। बैंगन, धान तक चोरी कर रहे हैं। मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। मंदिर में चोरी से पहले पूजा-पाठ कर भगवान से माफी मांगते हैं।

ठेकों से शराब की बोतलों पर भी हाथ साफ कर रहे हैं। 24 दिसंबर को गाजीपुर के दुल्लहपुर क्षेत्र के बड़ागांव चट्टी में अंडारोल की दुकान से शराब का एक पैग चोरी होने पर विवाद हो गया था।

मामला पुलिस तक पहुंच गया था। पूर्वांचल के कई जिलों में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो कि चर्चा का विषय बनी हैं। कई मामले पुलिस तक भी पहुंचते हैं। पुलिस का कहना है कि ठंड व कोहरे में अलर्ट रहने की जरूरत है।

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के देवकीछपरा गांव निवासी अशोक यादव के खेत से एक क्विंटल बैंगन चोरी कर लिए गए। घटना के चार दिन बाद खेत में बनाई गई झोपड़ी भी जला दी गई। पीड़ित के अनुसार, उस वक्त कोहरा होने के कारण चोरों के बारे में पता नहीं चल पाया। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने इस मामले से अनभिज्ञता जताई थी।

10 दिसंबर को गाजीपुर के जंगीपुर थाना क्षेत्र में कृषि मंडी से लहसुन की बोरी चोर उठा ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक वांछित बाल अपचारी को 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया था। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बसुका गांव के महेश शाह सेवराई बस स्टैंड के तहसील मार्ग पर कटरे में दुकान चलाते हैं।

30 दिसंबर को मिर्जापुर-औराई मार्ग पर चील्ह थाना क्षेत्र के टेढ़वा पुलिस चौकी के पास स्थित प्राचीन मंदिर से चोर हनुमान जी की मूर्ति से मुकुट निकाल ले गए। चोरों ने पहले मंदिर में आसन लगाया। फिर पूजा-पाठ किया। इसके बाद मंदिर में जाने के बाद मुकुट निकालकर चला गया। ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

पिछले वर्षों की तुलना में चोरी की घटनाएं कम हुई हैं। जो घटनाएं हो रही हैं उसमें तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। ठंड और कोहरे के कारण अलर्ट रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों