अनुपस्थिति पर हुई कार्यवाही तीन एएनएम और एक सीएचओ को हटाने का निर्देश : डीएम

अनुपस्थिति पर हुई कार्यवाही तीन एएनएम और एक सीएचओ को हटाने का निर्देश : डीएम
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
लंबे समय से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थिति पर हुई कार्यवाही
शत–प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने का दिया निर्देश।
आशा की भर्ती को अविलंब पूर्ण करें: जिलाधिकारी
स्वास्थ्य विभाग के साथ की विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा।
महराजगंज 26 जून 2025, जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने जननी सुरक्षा योजना, मातृ–शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण, वीएचएसएनडी, एनसीडी,आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग उन्मूलन, परिवार नियोजन, ई–संजीवनी आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिलाधिकारी महोदय ने टीकाकरण के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि टीकाकरण में बैकलॉग को समाप्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाए। उन्होंने निर्देशित किया कि बैकलॉग को दूर करने के संदर्भ में की गई कार्यवाही और जन्मोपरांत टीकाकारण की सूची का भौतिक सत्यापन कर 15 दिन में अवगत कराएं। उन्होंने ई–संजीवनी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए टेली कंसल्टेशन में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए टेली कंसल्टेशन को और ज्यादा और गुणवत्तापरक बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने ओपीडी की समीक्षा करते हुए बिना अनुमति और सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित बृजमनगंज की सीएचओ रवीना और लक्ष्मीपुर में तैनात एएनएम शैलेष यादव व विनीता कुशवाहा और परतावल में तैनात एएनएम सिंपल शर्मा को हटाने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में शिथिलता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
जिलाधिकारी महोदय ने सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में जन्मे शत–प्रतिशत बच्चों को बीसीजी सहित समस्त टीकों को लगवाते हुए मंत्रा ऐप पर फीडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव में वृद्धि का निर्देश दिया। उन्होंने अल्ट्रासाउंड हेतु ई–वाउचर सुविधा की समीक्षा करते हुए पनियरा और बृजमनगंज में संतोषजनक प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की और समस्त गर्भवती महिलाओं को ई–वाउचर जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि गर्भवती महिलाओं को टेली कॉलिंग कर ई–वाउचर के विषय में जानकारी दें। जिलाधिकारी महोदय ने एनआरसी की समीक्षा करते हुए निचलौल से विगत दो माह में कोई बच्चा एनआरसी में न आने पर नाराजगी व्यक्त की और सैम बच्चों को चिन्हित कर एनआरसी रेफर करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी महोदय ने संचारी रोग अभियान के संदर्भ में माइक्रो प्लान 27 जून तक सीएमओ कार्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया। एईएस/जेई सहित संचारी रोगों पर प्रभावी रोक लगाने के संदर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि देखें कि इनका कोई पॉकेट विकसित न होने पाए। जिलाधिकारी महोदय ने आशाओं की भर्ती को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थियों को तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डा0 राकेश कुमार, समस्त एम0ओ0आई0सी0, क्षय रोग अधिकारी डॉ. विरेन्द्र आर्या सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।