सभी एसडीएम को परीक्षा केंद्र पर स्वयं जाकर आवश्यक व्यवस्था को देखने की डीएम ने किया निर्देशित

IMG-20250721-WA0260

 

  1. सभी एसडीएम को परीक्षा केंद्र पर स्वयं जाकर आवश्यक व्यवस्था को देखने की डीएम ने किया निर्देशित

आनन्द पब्लिक, महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी मो. सलीमुल्लाह)

महराजगंज। सोमवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आगामी 27 जुलाई, 2025 (रविवार) को जनपद के निर्धारित 18 केंद्रों पर समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ0/एआरओ) की परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने उक्त परीक्षा में लगाए गए सभी केंद्र व्यवस्थापक/सहायक केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अपने अपने उत्तरदायित्व को समझ कर परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बहुत ही सावधानीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें, छोटी सी गलती भी अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अपनी देखरेख में पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि प्रकाश की व्यवस्था, साफ सफाई, शुद्ध पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर की व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्र पर स्वयं जाकर आवश्यक व्यवस्था को देखे। उन्होंने कहा कि हर परीक्षा हर दिन नहीं होती है, परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है ।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि कक्ष निरीक्षकों का प्रशिक्षण भी कराएं ताकि परीक्षा के समय कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा, केवल जारी किए गए परिचय पत्र पर ही अंदर जाने की अनुमति रहेगी।
इससे पूर्व लोक सेवा आयोग प्रयागराज से आए अनुभाग अधिकारी संतोष कुमार द्वारा सकुशल परीक्षा सम्पन्न करने हेतु बिंदुआर जानकारी दी। पुलिस व्यवस्था के संबंध में अपार पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस कर्मियों के बाबत विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर एडीएम न्यायिक, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार , खंड विकास अधिकारी सहित केन्द्र व्यवस्थापक व अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों