जिलाधिकारी द्वारा डिजिशक्ति योजनांतर्गत टैबलेट,स्मार्टफोन के वितरण की की गई समीक्षा

जिलाधिकारी द्वारा डिजिशक्ति योजनांतर्गत टैबलेट,स्मार्टफोन के वितरण की की गई समीक्षा
आनन्द पब्लिक, महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी मो. सलीमुल्लाह)
महराजगंज,सोमवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में डिजिशक्ति योजनांतर्गत टैबलेट/स्मार्टफोन के वितरण की समीक्षा की गई।
डिजीशक्ति योजनांतर्गत टैबलेट वितरण के संदर्भ में जिलाधिकारी ने जनपद के महाविद्यालयों, आईटीआई संस्थाओं एवं पालीटेक्निक संस्थाओं के प्राचार्यों/प्रधानाचार्यों के साथ टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण की समीक्षा करते हुए शत–प्रतिशत लाभार्थियों को टैबलेट/स्मार्ट फोन का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने समय सारणी के अनुसार स्मार्टफोन / टैबलेट से प्राच्छादित छात्रों का डाटा अपलोड करने एवं केवाईसी पूर्ण कराने के संबंध में दिशा-निर्देश दिया तथा स्मार्टफोन / टेबलेट, जो जनपद स्तर से संस्थाओं को दिए गए हैं, उनका वितरण करने के उपरांत सूचना को डिजिशक्ति पोर्टल पर तत्काल अपलोड करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा उक्त योजना सीएम डैशबोर्ड से आच्छादित है, जिससे जिले की रैंकिंग भी प्रभावित होती है तथा पात्र छात्र–छात्राओं को समयबद्ध ढंग से वितरित करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शीश कुमार सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।