इटहिया मेला: मौत के कुएं में बड़ा हादसा, बाइक सवार गिरा, घंटों तक बिना ड्राइवर के घूमती रही बाइक
इटहिया मेला: मौत के कुएं में बड़ा हादसा, बाइक सवार गिरा, घंटों तक बिना ड्राइवर के घूमती रही बाइक
आनंद पब्लिक महराजगंज
(शफीकुरमान खान)
महराजगंज जनपद के ठूठीबारी क्षेत्र स्थित पंचमुखी शिव मंदिर परिसर में सावन मेले के अवसर पर लगे इटहिया मेले में अफरा-तफरी मच गई जब ‘मौत के कुएं’ में स्टंट कर रहा एक युवक बाइक से असंतुलित होकर नीचे गिर गया। हादसे के बाद भी बाइक बिना ड्राइवर के करीब एक घंटे तक कुएं की दीवारों पर घूमती रही, जिससे मेला क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौत के कुएं में हैरतअंगेज करतब दिखाने वाला युवक तेजी से बाइक चला रहा था। अचानक वह नीचे गिर पड़ा, लेकिन बाइक बिना नियंत्रण के घूमती रही। इस दौरान कुएं के किनारे खड़े सैकड़ों दर्शक सहम गए। कुछ लोग घबराकर गए लोगों की चीख-पुकार से मेला स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आयोजकों और कुछ स्थानीय युवकों ने साहस दिखाते हुए कुएं में उतरकर बाइक को रोका और गिरे युवक को बाहर निकाला। सौभाग्यवश युवक को गंभीर चोट नहीं लगी और उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
इस घटना ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। दर्शकों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इतने बड़े मेले में न तो कोई प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध थी और न ही कोई प्रशिक्षित रेस्क्यू टीम। हादसे के बाद भी कोई चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली।
लोगों ने प्रशासन और मेला समिति से सवाल पूछा है कि आखिर बिना किसी मेडिकल सुविधा, सुरक्षा मानक और इमरजेंसी व्यवस्था के इस तरह के जानलेवा खेलों की अनुमति कैसे दी जाती है? यदि युवक की जान चली जाती या बाइक किसी दर्शक को घायल कर देती, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती?
फिलहाल, युवक की हालत ठीक है, लेकिन यह घटना एक बड़ा संकेत है कि मेले जैसे आयोजनों में सुरक्षा को लेकर गंभीरता जरूरी है। प्रशासन और आयोजकों को चाहिए कि भविष्य में इस तरह के आयोजनों से पहले सुरक्षा के सभी प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो।