महराजगंज में बनेगी अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी, पैथोलॉजी जांच के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर
महराजगंज में बनेगी अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी, पैथोलॉजी जांच के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर
आनंद पब्लिक महराजगंज
(क्राईम संवाददाता सोनू पांडेय)
महराजगंज। जिला अस्पताल में अगस्त से ऑनलाइन पंजीकरण और ई-फार्मेसी की व्यवस्था शुरू होगी। इससे मरीजों को ओपीडी और दवा वितरण में आसानी होगी। इसके लिए जिला अस्पताल प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया है। मरीजों की भिड़ और उनकी सहूलियत को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने यह कदम उठाया है। इससे मरीजों को डाक्टर को दिखाने और काउंटर से दवा लेने में परेशानी नहीं होगी। साथ ही मरीजों का पूरा ब्योरा रिकार्ड होगा ताकि उनको दुबारा दवा लेना हो या डाक्टर को दिखाना हो तो कोई परेशानी नहीं होगी। मिली जानकारी के अनुसार शासन ने जिला अस्पताल प्रशासन को मरीजों का पंजीकरण, ओपीडी से लेकर दवा वितरण तक आनलाइन करने का आदेश दिया है। मरीज काउंटर पर ई रजिस्ट्रेशन कराने के बाद पर्ची लेकर ओपीडी पहुंचेंगे। डाक्टर द्वारा मरीजों का संपूर्ण जांच करने के बाद उसका पूरा ब्योरा और दवा पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उसके बाद संबंधित मरीज पर्ची लेकर दवा काउंटर पर पहुंचेगा। उसके बाद दवा काउंटर पर मौजूद फर्मासिस्ट पोर्टल पर मरीज के लिए लिखी दवा देकर उसे आनलाइन अपलोड करेंगे। यदि दवा लेने के बाद मरीज की पर्ची कहीं खो जाती है तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। उस वक्त मरीज संबंधित डाक्टर के पास जाकर अपना नाम और मोबाइल नंबर बताएंगे। डाक्टर द्वारा मरीज का संबंधित व्योरा भरने के बाद मरीज की बीमारी का पूरा लेखा-जोखा स्क्रीन पर मौजूद होगा।
*क्या कहते हैं सीएमएस डॉ एके द्विवेदी*
शासन ने ई-फार्मेसी और ई-ओपीडी सेवा शुरू करने का आदेश जारी किया है। संबंधित कार्य के लिए लैपटॉप और मानीटर उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अगस्त से ई ओपीडी ई फार्मेसी सेवा की शुरुआत हो जाएगी। आनलाइन पंजीकरण का कार्य पहले से ही जिला अस्पताल में शुरू है।