श्रीबांके बिहारी मंदिर में होली का उल्लास चरम पर, वृंदावन में ठाकुरजी के संग रंगों की बौछार
वृंदावन के प्रसिद्ध श्रीबांके बिहारी मंदिर में होली का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के साथ होली खेलने का दिव्य आनंद लिया। मंदिर प्रांगण में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और चारों ओर “राधे-राधे” की गूंज सुनाई दी।
मंदिर के सेवायतों ने पारंपरिक रीति से सोने-चांदी की पिचकारियों से गुलाल और केसर मिश्रित रंगों की वर्षा की। इस मनमोहक दृश्य में भक्त पूरी तरह भाव-विभोर हो उठे। पूरा वातावरण लाल, गुलाबी और पीले रंगों से सराबोर हो गया, जिससे मंदिर परिसर एक अलौकिक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया। एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार स्वयं स्थिति का जायजा ले रहे थे। पुलिस बल के जवान तैनात रहे ताकि श्रद्धालु सहजता से ठाकुरजी के दर्शन कर सकें और बिना किसी व्यवधान के होली का आनंद उठा सकें।
भक्तों में जबरदस्त उत्साह
देशभर से आए श्रद्धालु इस पावन अवसर का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहे थे। एक भक्त ने कहा, “बांके बिहारीजी के साथ होली खेलने का आनंद शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। ऐसा लगता है मानो स्वयं भगवान हमें अपने सानिध्य में रंगों से सराबोर कर रहे हों।”
वृंदावन की यह अनोखी होली विश्वभर में प्रसिद्ध है, जहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु ठाकुरजी के संग रंगों के इस भव्य उत्सव को मनाने आते हैं।