Baba Bageshwar: भारत हिंदू राष्ट्र बना तो बिहार होगा पहला राज्य, बागेश्वर धाम के बाबा का बड़ा बयान

Baba Bageshwar: भारत हिंदू राष्ट्र बना तो बिहार होगा पहला राज्य, बागेश्वर धाम के बाबा का बड़ा बयान

गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड की हुस्सेपुर पंचायत के रामनगर मठ पर आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा में चौथे दिन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत को केवल ”सेक्युलर कहा गया है, लेकिन वास्तव में यहां सेक्युलरिज्म कभी था ही नहीं। जब 1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन हो चुका है, तो जहां 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं, वह देश हिंदू राष्ट्र ही होगा।

जब देश हिन्दू राष्ट्र बन जाएगा तो बिहार पहला हिंदू राज्य होगा। पटना के नौबतपुर के बाद गोपालगंज की भीड़ ने बिहार में इतिहास रच दिया। उक्त बातें बाबा बागेश्वर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

दुनिया में मुसलमानों के लिए 65 देश है
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमने कई देशों, जैसे दुबई में दरबार लगाया है। यदि पाकिस्तान बुलायेगा, तो वहां भी कथा सुनाने जायेंगे और उनकी भी घर वापसी करायेंगे। वर्तमान में, दुनिया में मुसलमानों के लिए 65 देश, ईसाइयों के लिए 95 देश, बौद्धों के लिए एक देश और यहूदियों के लिए इजरायल है। तो फिर 150 करोड़ हिंदुओं के लिए भी एक निश्चित देश होना चाहिए। हम 150 करोड़ हिंदुओं के लिए लड़ रहे हैं और पूरे देश में हिंदुत्व के प्रचार-प्रसार के लिए घूम रहे हैं। धर्म और राजनीति अलग-अलग हैं, और हम सनातन धर्म के प्रचार के लिए आये हैं। पूरे विश्व में हिंदुत्व के प्रचार के लिए कार्यरत हैं। हिंदुओं की संख्या घट रही है, इसलिए हमने उनकी लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है।

हम हमेशा माहौल राम के लिए ही बनाते हैं
उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते है कि हम चुनाव में बिहार आते है। 2023 में भी हम बिहार आये थे, और उसके अलावा दो बार और आए, जब कोई चुनाव नहीं था। चुनाव एक सतत प्रक्रिया है, जो कहीं न कहीं हमेशा चलती रहती है। लेकिन जब भी हम बिहार आये, हमने कभी किसी राजनीतिक दल का प्रचार नहीं किया। रही बात राम की चर्चा की, तो इसे कोई रोक नहीं सकता। हम हमेशा माहौल राम के लिए ही बनाते हैं। जहां तक बयानबाजी का सवाल है, तो जो जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में समझाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *