सीएम योगी का दावा – महाकुंभ में कल तक 50 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी, अखिलेश पर साधा निशाना

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के तहत जारी स्नान पर्वों में भारी भीड़ उमड़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि अब तक करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और आने वाले 24 घंटों में यह संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन में लोगों की आस्था और श्रद्धा देखने लायक है।
सीएम योगी ने संगम तट पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का सबसे बड़ा आयोजन है। यह सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग महाकुंभ और सनातन परंपरा को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता उनकी सच्चाई को अच्छी तरह समझ चुकी है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कभी प्रयागराज नहीं आते थे, वे अब आस्था का दिखावा कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, साथ ही ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन चौकसी बरत रहा है।