India’s Got Latent Controversy: इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा का हुआ बयान दर्ज

शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में मुंबई पुलिस ने आज बुधवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा के बयान दर्ज हुए हैं। वे खार पुलिस थाने पहुंची थीं। उनके अलावा रणवीर इलाहाबादिया और चार अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए गए हैं।
रणवीर का बयान नहीं हुआ दर्ज
खार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अपूर्वा मुखीजा और रणवीर इलाहाबादिया के मैनेजर सहित चार लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। हालांकि, इलाहाबादिया का बयान दर्ज नहीं किया गया है। अपूर्वा मखीजा भी इस रियलिटी शो का हिस्सा थीं।
एफआईआर दर्ज नहीं होने पर करेंगे अदालत का रुख’
महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मंगलवार को शो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। महाराष्ट्र भाजपा के उत्तर भारतीय मोर्चा के पदाधिकारी नीलोत्पल मृणाल पांडे ने विवाद सामने आने के बाद सोमवार को रणवीर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि यदि पुलिस ने इलाहाबादिया और शो के अन्य प्रतिभागियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
परिवार पर की अभद्र टिप्पणी
नीलोत्पल मृणाल पांडे ने दावा किया कि रियलिटी शो में दिव्यांगों के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि वे खुद भी दिव्यांग हैं और इस मामले में शो में हिस्सा लेने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का शो कॉमेडियन समय रैना चलाते हैं। उनके शो में हाल ही में लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पहुंचे। उन्होंने परिवार को लेकर बेहद अभद्र टिप्पणी की, जिसके खिलाफ रणवीर, समय रैना सहित कई के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई।