IIT Kanpur Student Suicide: कैंडल मार्च निकाल छात्रों ने जताया विरोध, आंखों में सवाल और हाथों में मोमबत्ती

हाथों में मोमबत्ती, आंखों में सवाल लिए आईआईटी कानपुर के छात्रों ने हॉस्टल से कैंडल मार्च निकाला। इसके अगुवाई स्टूडेंट जिमखाना के छात्रों ने की। छात्र कारगिल चौक तक आए और आत्महत्या करने वाले शोधार्थी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इसके बाद सभी छात्र पैदल मार्च करते हुए ओपन थिएटर तक पहुंचे। वहां छात्रों ने संस्थान में लगातार हो रही आत्महत्या की घटनाओं पर चर्चा की।
साथ ही, इसको लेकर प्रशासन को नई रणनीति बनाने के लिए भी कहा। छात्रों से अपील की कि वह अपने मन की बातों को जरूर साझा करें। छात्रों ने संस्थान और प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित व ठोस कदम उठाने की भी मांग की।
छात्रों ने एक दूसरे से तनाव की स्थिति में अपने मित्रों से बात करने की अपील भी की। संस्थान में बने काउंसिलिंग सेल का लाभ उठाने को कहा, क्योंकि तनाव बात करने से कम होता है।