फिरोजाबाद की ये सड़कें चमचमाने को तैयार, करोड़ों का बजट होगा खर्च, काम तेज गति से जारी
फिरोजाबाद जिसे सुहाग नगरी के नाम से जाना जाता है, अब स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है। इस शहर में स्मार्ट सिटी के तहत कई कार्य कराए जा रहे हैं। शहर की गलियों से लेकर सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है और स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा रही हैं, जिससे शहर और भी खूबसूरत नजर आएगा।
स्मार्ट रोड की सूरत बदलने की कवायद
फिरोजाबाद नगर निगम निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सुहागनगरी में दो सड़कों की सूरत बदलने का काम शुरू हो गया है। शासन के निर्देश के बाद विशेषज्ञों की टीम ने सड़कों का सर्वे किया और रिपोर्ट तैयार की है। अब सीएम ग्रिड योजना के तहत दोनों सड़कों को स्मार्ट तरीके से विकसित किया जाएगा, जिसमें नई तकनीक का उपयोग होगा।
44 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली स्मार्ट रोड
मुख्य अभियंता के मुताबिक, 420 मीटर लम्बी रसूलपुर से आसफाबाद रेलवे क्रासिंग वाली सड़क को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसकी लागत करीब 13.84 करोड़ रुपये आएगी। इसके अलावा, दूसरी 140 मीटर लम्बी सड़क सर्विस रोड स्थित सेंट्रल बैंक से वीनस हीरो एजेंसी तक विकसित होगी, जिसके लिए 30.49 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन दोनों सड़कों को स्मार्ट रोड बनाने के लिए कुल 44 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।