बिजली बिलों से परेशान? सोलर पैनल से मिलेगी राहत और कमाई का जरिया
अगर आप भारी भरकम बिजली बिलों से परेशान हैं, तो सोलर पैनल आपके लिए राहत भरे हो सकते हैं। सोलर पैनल आपको बिजली बिल से छुटकारा दिलाने के साथ ही कमाई का जरिया भी बना सकते हैं। इसके लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। आगरा के 678 परिवार सोलर एनर्जी से घरों में बिजली की खेती कर रहे हैं और अपने बिजली के बिल को बचाकर अपने बजट को बेहतर बना रहे हैं।
सोलर एनर्जी गोष्ठी का आयोजन
होटल होली-डे-इन में आज प्रधानमंत्री सूर्य ग्रह योजना के प्रति आमजन को जागरूक करने व सोलर एनर्जी को बढ़ावा देकर प्रदूषण कम करने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से सोलर वन एनर्जी गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सोलर पैनल से खुद बनाएं बिजली
कार्यक्रम का शुभारम्भ अडानी सोलर के नार्थ ईस्ट हेड अरविन्द सेमवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अरविन्द सेमवाल ने प्रधानमंत्री सूर्य ग्रह योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने योजना का उद्देश्य बताते हुए कहा कि लक्ष्य है कि हर घर अपनी बिजली खुद बनाए। एक बार पैनल सिस्टम लगाकर व्यक्ति लगभग 25 वर्ष तक मुफ्त बिजली पा सकता है। तीन किलोवॉट के सोलर पैनल से प्रतिमाह लगभग 350-400 यूनिट बिजली बनाई जा सकती है, जो एक परिवार के लिए पर्याप्त है।