यूपी में बनेगी ओलंपिक सिटी, 226 गांवों की जमीन पर होगा निर्माण
यूपी सरकार प्रदेश को विकास के नए आयाम की तरफ ले जाने में तेजी से तत्पर है। इसी कड़ी में यूपी को बड़ी सौगात मिली है। यूपी में जल्द ही 226 गांवों की जमीन पर ओलंपिक सिटी तैयार होगी। दिसंबर में यमुना प्राधिकरण (यीडा) के मास्टर प्लान-2041 को प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ओलंपिक पार्क बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसे ‘ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क’ का नाम दिया जाएगा।
ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क की विशेषताएं
ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क को ऐसे तैयार किया जाएगा, जिसमें ओलंपिक गेम्स आसानी से हो सकेंगे। ओलंपिक गेम्स के लिए जैसे स्टेडियम और सुविधाएं होती हैं, यहां पर भी वैसी सुविधा मिलेगी। इसके आस-पास लग्जरी रूम भी बनाए जाएंगे, जहां पर खिलाड़ी रुक सकेंगे। यह स्पोर्ट्स पार्क क्षेत्र के सेक्टर-22F और सेक्टर-23B में बनेगा और 52.4 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा।
226 गांवों की जमीन पर तैयार होगी ओलंपिक सिटी
नोएडा के 226 गांवों की जमीन पर ओलंपिक सिटी तैयार होगी और उनके मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा। यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि मास्टर प्लान-2041 में ओलंपिक सिटी स्थापित करने के प्रस्ताव को प्रमुखता से शामिल किया गया था। इस योजना में ओलंपिक विलेज बनाने का प्रस्ताव भी पारित है, जिसके तहत 5,000 फ्लैट बनाए जाएंगे। इन फ्लैट्स में 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके के आवास होंगे, जिनका इस्तेमाल गेम्स के दौरान आने वाले खिलाड़ियों, अधिकारियों और अन्य लोगों के लिए किया जाएगा।
बढ़ा दी गई संख्या
इस ओलंपिक सिटी में गौतमबुद्ध नगर के 131 और बुलंदशहर के 95 गांव से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस मास्टर प्लान में पहले 171 गांव जोड़े गए थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ा दी गई है।