महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट की टिकटों की कीमतें सात गुना बढ़ीं

 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जहां हर रोज लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के टिकटों की कीमत लगभग सात गुना बढ़ गई है। जो फ्लाइट टिकट पहले 5 हजार रुपये की थी, उसकी कीमत महाकुंभ के दौरान 33 हजार तक पहुंच गई है।

महाकुंभ के दौरान हर रोज 20 से 30 लाख लोग स्नान करने के लिए जा रहे हैं। अमृत स्नान के मौके पर करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे थे। अगर आप भी प्रयागराज, महाकुंभ मेले में जाने का प्लान बना रहे हैं और फ्लाइट से जा रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि फ्लाइट टिकट की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं।

 

फ्लाइट टिकट की कीमतें जुटा रहीं ध्यान

महाकुंभ के दौरान दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट की कीमतों में पांच से सात गुना की बढ़ोतरी हुई है। वह टिकट जो होली के समय 5 हजार रुपये की मिलती थी, अब महाकुंभ के दौरान 33 हजार रुपये की हो गई है।

 

एक हफ्ते में 117 फ्लाइट्स चल रही

इस समय एक हफ्ते में करीब 117 फ्लाइट्स प्रयागराज के लिए चल रही हैं। विमानन कंपनियों ने कई शहरों से प्रयागराज के लिए सीधे फ्लाइट्स शुरू की हैं। इससे यात्रियों को सहूलियत तो मिली है, लेकिन टिकट बहुत महंगा हो गया है। यह सिर्फ दिल्ली से ही नहीं, बल्कि मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद से भी प्रयागराज के टिकटों की कीमत बहुत बढ़ गई है।

 

रोज हो रहे टिकट की कीमतों में बदलाव

प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट की कीमतों में रोज बदलाव हो रहा है। अमृत स्नान, शाही स्नान और महाकुंभ के अन्य मुख्य दिनों के लिए टिकट रेट पांच से सात गुना महंगे कर दिए गए हैं।

 

फरवरी में भी इतनी ही ऊंची रहेंगी कीमतें

फ्लाइट्स के टिकट की कीमत 26 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है यानी जब तक महाकुंभ चलेगा। फरवरी के पहले दिन टिकट की कीमत 22,300 रुपये, 10 फरवरी को 22,800 रुपये, 11 फरवरी को 21,000 रुपये, 12 फरवरी को 14,900 रुपये, 24 फरवरी को 14,200 रुपये, और 26 फरवरी को 6,170 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों