अतुल सुभाष सुसाइड केस में एक और हैरान करने वाली घटना, बंगलूरू पुलिस को देख भागा कर्मी

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी के आत्महत्या मामले की जांच के लिए पिछले तीन दिन से बंगलूरू पुलिस जौनपुर में है। इस दौरान, जब कर्नाटक पुलिस परिवार न्यायाधीश कोर्ट पहुंची, तो एक कर्मी अचानक वहां से भाग निकला। यह कर्मी अतुल सुभाष द्वारा आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में नामित किया गया था, और उसे डर था कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है।
अतुल सुभाष के खिलाफ विभिन्न अदालतों में पांच मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें से दो वापस हो गए थे और तीन अदालत में विचाराधीन थे। शुक्रवार को, इन तीन मुकदमों की ऑर्डर शीट की नकल इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजी गई, जिससे जांच की प्रक्रिया और तेज हो गई। फिलहाल, मुकदमे की पत्रावली जिला एवं सत्र न्यायालय में सुरक्षित है।
इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था और पूरी जांच की रिपोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट से तलब की थी। अब जिला एवं सत्र न्यायालय से संबंधित ऑर्डर शीट की नकल हाईकोर्ट भेजी जा चुकी है, और इस मामले की जांच हाईकोर्ट के स्तर पर जारी है। इस पूरे मामले में कई पहलुओं पर जांच की जा रही है, जिसमें अतुल सुभाष की आत्महत्या से पहले के घटनाक्रम, मुकदमे और वीडियो का महत्वपूर्ण भूमिका है।