“‘अल्कोहल-फ्री स्टेट्स में क्या नहीं बिकती शराब?’ दिलजीत दोसांझ को लेकर बदले कंगना रनौत के सुर”

kangana-ranaut-3-2024-06-826af10f58d8b216a9ddf9691dab1706

 बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपकमिंंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत सांसद हैं। राजनीति के अलावा, फिल्मी दुनिया से जुड़े मुद्दों पर भी अक्सर उनसे सवाल पूछे जाते हैं। इन दिनों पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी टूर चर्चा में है। चंडीगढ़ में शनिवार यानी आज उनका म्यूजिक कॉन्सर्ट है, जिसमें वह शराब और ड्रग्स को बढ़ावा देने वाले गानों को ट्विस्ट किए गए शब्दों के साथ भी नहीं गा पाएंगे।कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ के गानों को लेकर चल रही बहस पर अपना पक्ष रखा। एजेंडा आजतक में दिए इंटरव्यू में उन्हें मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत का बचाव करते हुए देखा गया। इस दौरान पंगा गर्ल कंगना ने हिमाचल के लोक गीतों का उदाहरण भी दिया।

शराब आधारित गानों पर बोली कंगना रनौत

फिल्मों और गानों में शराब, ड्रग्स से जुड़े गानों और सीन्स का इस्तेमाल चुनौतियों के साथ किया जाता है। दिलजीत दोसांझ को बीते कुछ दिनों से उनके पंज तारा जैसे गानों को न गाने की हिदायत दी जा रही है। इस बीच कंगना ने पूरे मामले पर रिएक्ट करते हुए कहा, हर कलाकार की अभिव्यक्ति का अलग तरीका होता है, जो किसी का मोहताज नहीं है। हिमाचल लोक संगीत में कई तरह के गाने गाए जाते हैं, जिनमें बिमला और कुंजू नाम के किरदार होते हैं। जो शराब न पीने और पीने दोनों के बारे में बात करते हैं। कला में भावनाओं का ज्यादा महत्व होता है। हर किसी की अपनी भावनाएं होती हैं।

लोगों को समझना चाहिए अपना दायित्व

कंगना ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, ‘जब शराब जैसी चीजों के सेवन की बात आती है तो इसके लिए केवल सरकार ही जिम्मेदार नहीं है। आम जनता को भी अपना दायित्व इसके प्रति समझमना चाहिए। कंगना ने यह भी कहा कि गानों या फिल्मों में से आप हर चीज निकाल देंगे, लेकिन कितनी ऐसी अल्कोहल-फ्री स्टेट्स हैं, जहां शराब बिकती है। उनका कहना है कि लोगों की जिम्मेदारी पर भी कभी चर्चा होनी चाहिए।’

 

Photo Credit- Instagram

कंगना रनौत के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो उनकी इमरजेंसी फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी। इसमें एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों