UP News: “मुजफ्फरनगर के मीरापुर में उपद्रव, पुलिस पर पत्थरबाजी, बड़ी संख्या में फोर्स तैनात”

Untitled-502-780x470

UP Assembly By Election 2024 voting LIVE: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर हंमामे हो गया। पुल‍िस पर पथराव क‍िया गया है। समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा में पुल‍िस पर मतदाताओं से अभद्रता करने, वोट डालने से रोके जाने का आरोप लगाया है।

सुबह नौ बजे तक 9.67 प्रत‍िशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के मुताब‍िक, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सुबह 9 बजे तक सबसे ज्‍यादा 13.59 प्रत‍िशत मतदान हुआ है। वहीं, सबसे कम गाज‍ियाबाद सीट पर 5.36 प्रत‍िशत वोट डाले गए हैं।

मतदान के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब 34.35 लाख मतदाता 90 प्रत्याशियों की किस्मत का निर्णय करेंगे। इनमें 11 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

उपचुनाव में भाजपा आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है। बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है। मतगणना 23 नवंबर शनिवार को होगी। मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों