UP Election: “इन तीन कारणों से होगा इस सीट पर हार-जीत का फैसला, जानिए अहम मतदान केंद्रों के बारे में”
Jessica Singh November 20, 2024
UP: कानपुर की सीसामऊ सीट पर आज उपचुनाव का मतदान हो रहा है। सपा का कब्जा बरकरार रहेगा या भाजपा सपा के इस चुनावी किले पर अपना भगवा फहराने में सफल रहेगी। इन सब में कुछ खास मतदान केंद्रों और बूथों के मतदान का रुझान और मतदान प्रतिशत की सबसे खास भूमिका रहेगी। जुटेंगे तो जीतेंगे और बटेंगें तो कटेंगे वाले मूलमंत्र ही तय करेंगे कि कौन बनेगा सीसामऊ का नया विधायक।
उपचुनाव को लेकर और सपा और बसपा ने जीत हार के लिए अपनी-अपनी रणनीति बना रखी है, जहां सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को मतदाताओं की सहानुभूति और पति व ससुर के नाम पर वोट पाने की उम्मीद कर रहीं हैं।
वहीं पहली बार सीट पर भगवा लहराने की उम्मीद में भाजपा को हिंदू मतदाताओं से सर्वाधिक आस है। ऐसे में पार्टी की पहली कोशिश यही है कि मतदाता जाति नहीं धर्म के नाम पर एकजुट होकर उनके पक्ष में मतदान करें। यही वजह है कि सीएम योगी के कहे बटेंगे तो कटेंगे वाक्य को जीत का मूलमंत्र बनाकर भाजपा ने लोगों से मतदान की अपील की है।
सीसामऊ में बुधवार को 48 मतदान केंद्रों के 275 बूथ पर मतदान होगा। इनमें से नौ मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनमें नौ में दस से ज्यादा बूथ बनाए गए हैं। इनमें से राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज और राजकीय इंटर कॉलेज कर्नलगंज में 13-13 बूथ हैं। मुस्लिम बाहुल्य मतदाताओं वाले इन बूथों पर करीब 26 हजार लोगों को वोट डालना है।
हलीम मुस्लिम इंटर कालेज चमनगंज और कंपोजिट विद्यालय कर्नलगंज के आठ-आठ बूथों के मतदाताओं की बदौलत सपा इन सीटों अजेय बढ़त पाती रही है। बेकनगंज के तालीमुल इस्लाम स्कूल और तालीमुल इस्लाम स्कूल कन्या जूनियर हाई स्कूल में कुल आठ बूथ हैं। इनके वोट सपा को पिछले चुनावों में एकतरफा बढ़त दिलाते रहे हैं। वहीं महेश चन्द्र चौधरी भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज आचार्य नगर के 18 बूथ हैं।