Maharashtra Polls”महाराष्ट्र में 36 जिलों की 288 सीटों पर मतदान, पिछली बार की वोटिंग प्रतिशत जानें”

673c3bf8bb6cd-maharashtra-assembly-elections-it-is-expected-to-be-a-nail-biting-contest-between-the-ruling-mahayu-191914920-16x9

Maharashtra Polls: महाराष्ट्र में आज (बुधवार) विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान हो रहा है। राज्य के 36 जिलों की सभी 288 विधानसभा सीटों पर सुबह से वोटिंग हो रही है। सुबह 11 बजे तक के आंकड़े के अनुसार सभी जिलों में कुल 18.14% मतदान दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र चुनाव में 9.70 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं। इनमें से 5.00 करोड़ पुरुष, 4.69 करोड़ महिलाएं और 6,101 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 2019 में महाराष्ट्र में कुल 61.44% वोटिंग दर्ज की गई थी। बुधवार को मतदान खत्म होने के साथ ही इस चुनाव में उतरे सभी 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

इस चुनाव के खास चेहरे कौन से हैं?
महाराष्ट्र चुनाव की चर्चित चेहरों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे शामिल हैं। पूर्व मंत्री नवाब मलिक, भाजपा से शिवसेना में आईं शाइना एनसी, कृषि मंत्री धनंजय मुंडे, महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबु आजमी और पूर्व मंत्री जयंत पाटिल के सियासी भाग्य का फैसला भी इस चुनाव में होना है।

किनके बीच मुकाबला है?
महाराष्ट्र चुनाव में पिछली बार से 27.7 प्रतिशत अधिक कुल 4,136 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 2,086 निर्दलीय दावेदार हैं। 2019 में जब मुकाबला भाजपा-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच था, तब कुल 3,239 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। इस बार, पिछले दो वर्षों में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टूटने से राजनीतिक परिदृश्य काफी बदल गया है।

इस बार महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच माना जा रहा है। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार, सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में से भाजपा ने सबसे ज्यादा 149 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। वहीं महायुति में शामिल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 81 उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने चार सीटें महागठबंधन में सहयोगी दलों के लिए भी छोड़ी हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की अगुवाई वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने कलिना विधानसभा सीट से उम्मीदवार उतारा है। सूची में शामिल अन्य सहयोगी दलों में युवा स्वाभिमान पार्टी बडनेरा से, जन सुराज्य शक्ति पार्टी शाहूवाड़ी से और राष्ट्रीय समाज पार्टी गंगाखेड़ से चुनाव मैदान में उतरी है। इसके अलावा भाजपा के कई चेहरे दूसरे दलों के चुनाव चिह्न पर चुनाव मैदान में हैं जिनमें शाइना एनसी एक प्रमुख नाम हैं।

मुस्लिम बाहुल्य मालेगांव मध्य एक ऐसी विधानसभा सीट है जहां महायुति ने तो कोई उम्मीदवार उतारा है और न ही किसी उम्मीदवार को समर्थन दिया है। मालेगांव मध्य में आईएमआईएम से वर्तमान विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माईल अब्दुल खालिक मैदान में हैं, जिनका मुकाबला कांग्रेस के एजाज अजीज बेग मैदान से है।

वहीं दूसरी ओर विपक्षी महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 95 उम्मीदवार और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में सहयोगियों के बीच ‘दोस्ताना मुकाबला’ होगा। छोटी पार्टियों में से बसपा ने 237 उम्मीदवार, एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

2019 में जिलेवार कहां-कितनी वोटिंग हुई थी? 

जिला2019 में वोट %
अहिल्या नगर61.21
अकोला68.27
अमरावती68.26
छत्रपति संभाजीनगर64.83
बीड61.00
भंडारा67.18
बुलढाना69.18
चंद्रपुर66.65
धुले70.34
गडचिरोली66.83
गोंदिया67.09
हिंगोली66.01
जलगांव69.77
जलना65.01
कोल्हापुर48.22
लातूर60.88
मुंबई शहर62.18
मुंबई उपनगर62.19
नागपुर67.34
नांदेड़66.03
नंदुरबार74.45
नासिक64.14
धाराशिव58.98
पालघर62.91
परभनी65.42
पुणे61.33
रायगढ़62.08
रत्नागिरि57.39
सांगली48.03
सतारा57.85
सिंधुदुर्ग51.28
सोलापुर58.08
थाणे62.40
वर्धा67.77
वाशिम68.27
यवतमाल66.55

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों