दिल्ली NCR: AQI क्वालिटी में कोई सुधार नहीं
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता लगातार बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 361 दर्ज किया गया।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली और एनसीआर में अगले 2-3 दिनों के दौरान रात और सुबह के समय स्मॉग और हल्की धुंध देखने को मिल सकती है।
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शहर के कुछ हिस्सों में AQI गंभीर स्तर तक पहुंच गया, जो 400 के स्तर को पार कर गया। रोहिणी में AQI 404 दर्ज किया गया; नई मोती बाग में 409; बवाना में 411; विवेक विहार में 400; और पंजाबी बाग में AQI 398 दर्ज किया गया।