शहडोल: शिक्षक से लाखों की ठगी, बैंक कर्मियों पर धोखाधड़ी का आरोप, सोहागपुर थाने में केस दर्ज

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर थाना में एक शिक्षक के साथ लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में पदस्थ शिक्षक गुलाब सिंह हलवाई ने आरोप लगाया है कि निजी बैंक इंडसइंड के दो कर्मचारियों, वरुण मिश्रा और अमित कुमार गौतम, ने उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए 35 से 40 लाख रुपये निकाल लिए हैं।
शिकायतकर्ता गुलाब सिंह ने बताया कि वरुण मिश्रा उनकी पुरानी जान-पहचान में था और उसने अपने पद का फायदा उठाते हुए शिक्षक और उनकी पत्नी को बैंक की आकर्षक एफडी स्कीम के नाम पर फंसाया। इसके बाद उन्होंने दो एफडी कराने के लिए सहमति दी और वरुण मिश्रा ने उनसे आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करवा लिए। कुछ दिनों बाद वरुण मिश्रा अपने साथी अमित कुमार गौतम के साथ शिक्षक के घर दोबारा आया और दोनों ने एक बार फिर से विभिन्न स्कीमों का लालच दिया, इस तरह कई दस्तावेज लेकर वे जाते रहे।
बाद में, जब गुलाब सिंह बैंक में गए तो उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि उनके खाते से लाखों रुपये पहले ही निकाले जा चुके थे। शिक्षक को तब एहसास हुआ कि उनके दस्तावेजों का उपयोग करके बैंक कर्मियों ने उनके खाते से पैसे निकाल लिए हैं।
गुलाब सिंह ने जब दोनों कर्मचारियों से संपर्क करने की कोशिश की, तो पता चला कि वे बैंक नहीं आ रहे हैं और उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा। इसके बाद शिक्षक ने सोहागपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों बैंक कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।