BO Collection Day 8: “बॉक्स ऑफिस पर भिड़ें भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन, जानें अब तक की कमाई में कौन है आगे?”

Box Office Collection Day 8: ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के बीच कांटे की टक्कर जारी है। आठवें दिन कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी ने अजय देवगन की एक्शन मूवी को पटखनी दी है। वहीं अब तक की कमाई की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ की पकड़ अभी भी मजबूत है। दोनों मूवीज ने दिवाली पर सिनेमाघरों में एंट्री मारी थी। ओपनिंग डे पर दोनों की कमाई धमाकेदार हुई थी। आइए आपको बताते हैं दोनों की अब तक की कमाई क्या है?
भूल भुलैया 3 की कमाई
अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 ने पहले ही दिन 35.5 करोड़ कमा सबको चौंका दिया था। जितनी ओपनिंग धमाकेदार रही उतना ही प्यार ऑडियंस भी मूवी को दे रही है। हालांकि बीते दिनों से मूवी की रफ्तार धीमी दिखाई दे रही है। आठवें दिन फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई की। बीते शुक्रवार मूवी की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 20.75% रही। वहीं मूवी ने अब तक 167.25 करोड़ की कमाई कर ली है।
सिंघम अगेन की कमाई
वहीं रोहित शेट्टी की एक्शन मूवी की बात करें तो पहले दिन मूवी ने 43.5 करोड़ की शानदार कमाई की थी। वहीं इसके बाद मूवी की कमाई की रफ्तार कम होती दिखी। आठवें दिन मूवी ने 7.50 करोड़ की कमाई की। बीते शुक्रवार यानी 9 नवंबर को मूवी की हिंदी ऑक्यूपेंसी 18.54% रही। अजय देवगन की फिल्म 200 करोड़ से इंचभर दूर है। मूवी ने अब तक 180.50 करोड़ की कमाई कर ली है।
कमाई की रेस में कौन आगे?
आठवें दिन कार्तिक आर्यन की मूवी ने अजय देवगन की मूवी को पटखनी दी। ‘भूल भुलैया’ ने ‘सिंघम अगेन’ से ज्यादा कमाई की। लेकिन पहले दिन से आठवें दिन तक की कमाई की बात करें तो ‘बाजीराव सिंघम’ अभी भी ‘रूह बाबा’ से आगे हैं। दोनों ही मूवीज मल्टीस्टारर है। ऑडियंस को इन फिल्मों का लंबे समय से इंतजार था। वहीं अब दिवाली के मौके पर रिलीज हुई दोनों ही मूवीज हिट साबित हुई।