सीएम योगी का खैर में चुनावी दौरा, की-वोटर्स से मिलेंगे, जनसभा को करेंगे संबोधित

आज, 9 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ जनपद की खैर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी का कार्यक्रम सुबह 11:50 बजे शुरू होगा, जब वह हेलीकॉप्टर से खैर पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर आईटीएम कॉलेज करसुआ के पास स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। उसके बाद सीएम योगी खैर कोतवाली के सामने मैदान में स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे, जो अलीगढ़-खैर मार्ग से करीब 11 किमी दूर है।
यह जनसभा भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के लिए वोट मांगने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। सीएम योगी जनसभा में लगभग 45 मिनट तक संबोधन करेंगे, जिसमें वह सुरेंद्र दिलेर के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। जनसभा के बाद, मुख्यमंत्री की-वोटर्स (मुख्य मतदाताओं) के साथ बैठक भी होगी।
सीएम योगी की यह जनसभा खैर उपचुनाव की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मुख्यमंत्री के इस दौरे से भाजपा का प्रचार और वोटर्स के बीच संचार को और मजबूत किया जाएगा। जनसभा समाप्त होने के बाद, मुख्यमंत्री करीब 1:10 बजे हेलीकॉप्टर से मैनपुरी के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा पार्टी के चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा है, और खैर में उनकी उपस्थिति भाजपा के लिए एक बड़ा सियासी संदेश देगी।