सहरसा में फल विक्रेता और ऑटो चालक के बीच मारपीट, फायरिंग में एक घायल

सहरसा में ऑटो चालक और फल विक्रेता के बीच हुई हिंसक झड़प
सहरसा के सदर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक और एक फल विक्रेता के बीच जगह को लेकर हिंसक झड़प हुई। यह घटना थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित सुभाष चंद्र बोस चौक के पास हुई। मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट के बाद गोलीबारी भी हुई।
घटना के अनुसार, फल विक्रेता मो. आजाद कई सालों से इसी चौक पर फल का ठेला लगाता था। उसी दिन एक ऑटो चालक आया और उसे ठेला हटाने को कहा। जब मो. आजाद ने मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान मो. आजाद के भाई मो. एजाज ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया। वीडियो बनाने पर हमलावरों ने मो. एजाज के साथ भी मारपीट की और गोली चला दी। गोली मो. एजाज के पैर को छूते हुए निकल गई।
गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो को जब्त कर लिया। घायल मो. एजाज को पहले एक निजी अस्पताल और फिर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मो. एजाज ने बताया कि हमलावर दस से पंद्रह की संख्या में थे और वे हरबे हथियारों से लैस थे। उन्होंने बताया कि वह और उसका भाई कई सालों से इसी जगह पर फल का ठेला लगाते हैं और उन्हें हटाने की कोई वजह नहीं है।