Jaya bachchan की मां का निधन, 94 साल में तोड़ा दम, सदमे में बच्चन परिवार

Jaya bachchan mother Passed Away:अमिताभ बच्चन के घर से दुखद खबर सामने आई है, एक्टर की सास का निधन हो गया है। जया बच्चन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, उनकी मां इंदिरा भादुड़ी ने 94 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इंदिरा भादुड़ी ने भोपाल में आखिरी सांस ली है। बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से काफी बीमार थीं।
नहीं रहीं इंदिरा भादुड़ी (Jaya bachchan mother Passed Away)
जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है, वो 94 साल की थीं। अभिषेक बच्चन और जया बच्चन भोपाल पहुंच गए हैं। खबर मिलते ही अमिताभ बच्चन परिवार समेत प्राइवेट जेट से भोपाल पहुंचे रहे हैं। अपनी नानी की तबियत ज्यादा खराब होने की बात पता चलते ही अभिषेक देर रात ही भोपाल पहुंच गए थे। अभिषेक और श्वेता दोनों ही अपनी नानी के काफी करीब थे।
भोपाल में हुआ निधन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया बच्चन की मां इंदिरा उम्र सम्बन्धी समस्याओं से जूझ रही थीं, जिसके चलते उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में भी रखा गया था। भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में जया बच्चन की मां अकेले रहती थीं। भोपाल वाले अपने घर पर ही इंदिरा ने आखिरी सांस ली। उनके पति तरुण भादुड़ी पत्रकार और लेखक थे। तरुण भादुड़ी का साल 1996 में निधन हो गया था।
2018 में हुआ जया की बहन का निधन
जया बच्चन की दो बहनें हैं, जिनके नाम नीता और रीता है। जया बच्चन की छोटी बहन का नाम रीता भादुड़ी था, जो टीवी सीरियल का एक चर्चित नाम थी। रीता का 17 जुलाई 2018 में निधन हुआ था। इसके अलावा उनकी दूसरी बहन नीता है, जिनकी बहू एक्ट्रेस तिलोत्तमा है, जो ओटीटी सीरीज और फिल्मों का जाना-माना नाम हैं। नीता के बेटे और एक्ट्रेस तिलोत्तमा के पति का नाम कुणाल रॉस है।