UP News: शराब तस्करी में सिपाही और निरीक्षक के बीच सांठगांठ, जांच शुरू

उत्तर प्रदेश के आगरा में आबकारी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोपों ने एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है। राजस्व वसूली की आड़ में आबकारी विभाग के सिपाही, निरीक्षक और अधिकारियों के कारनामे खुलकर सामने आए हैं। शराब की तस्करी से लेकर रात में ठेकों पर ओवरेटिंग में उनकी संलिप्तता के गंभीर आरोप हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त आयुक्त आबकारी, श्याम प्रताप चौधरी ने सहायक आयुक्त प्रवर्तन के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की है।
मंटोला स्थित आबकारी विभाग कार्यालय में सोमवार को एक महिला सिपाही के पति ने वसूली में हिस्सेदारी को लेकर विरोध जताया। इस दौरान सिपाही और प्रधान सिपाही के बीच हाथापाई की स्थिति पैदा हो गई, जिससे विभाग में भ्रष्टाचार की असलियत उजागर हो गई। इससे पहले, हरियाणा से शराब की तस्करी के आरोप में दो सिपाहियों को निलंबित किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद ठेकों से ओवररेटिंग के मामले में विभाग के कई सदस्य लगातार सक्रिय हैं।
मंगलवार को विभाग में हंगामा जारी रहा। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। जांच समिति, जिसका नेतृत्व सहायक आयुक्त धर्मेंद्र नारायण कर रहे हैं, को तीन दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।