Box Office Collection: न ‘जिगरा’ चला, न ‘विक्की विद्या’ का वीडियो, बॉक्स ऑफिस का हाल बेहाल

448-252-22674619-626-22674619-1728889783833

Jigra vs Vicky Vidya ka woh wala Video B.O Collection Day 4: आलिया भट्ट  और वेदांग रैना की ‘जिगरा’  के साथ राजकुमार राव तृप्ति डिमरी  की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो  भी रिलीज हुई है। 11 अक्टूबर को एक दूसरे को क्लैश करते हुए दोनों ने सिनेमाघरों में एंट्री मारी है। हालांकि दोनों ही फिल्मों की कहानी शानदार है लेकिन ये जानना भी जरूरी है कि कौन सी फिल्म को लोगों का ज्यादा प्यार मिल रहा है। एक तरफ कॉमेडी फिल्म है तो दूसरी तरफ एक्शन- ड्रामा है। अब जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कि कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ी है।

‘जिगरा’ का अब तक कलेक्शन

सबसे पहले आलिया भट्ट की बड़े बजट वाली फिल्म की बात कर लेते हैं। 80 करोड़ के बजट में बनी फिल्म से मेकर्स को बड़ी उम्मीदें थी। लेकिन वो उस पर खरी नहीं उतरी और ओपनिंग डे वाले दिन ही मुंह के बल गिरी। आपको बता दे की आलिया और वेदांग की जिगरा ने चौथे दिन 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं पहले दिन से अब तक के कलेक्शन पर नजर डालें तो ओपनिंग डे पर 4.55 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 6.55 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 5.5 करोड़ रुपये और चौथे दिन फिल्म की कमाई तो बिल्कुल ही नीचे आ गई है।

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो पड़ी जिगरा पर भारी

अब राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की कमाई की बात करें तो 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने अपने बजट के हिसाब से ठीक ही कलेक्शन किया है। जी हां, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दूसरे दिन 6.9 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 6.4 करोड़ रुपये और चौथे दिन 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। कॉमेडी फिल्म को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

अब आने वाले दिनों में देखना ये होगा कि जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की कमाई कितनी आगे जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों