Bigg Boss 18: “Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट लिस्ट का खुलासा, क्या ये चेहरे आपके फेवरेट हैं?”

Bigg Boss 18 Confirmed Contestants: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस का जबरदस्त हाइप बना हुआ है। हर किसी को शो का बेसब्री से इंतजार है जो कुछ ही घंटों के इंतजार के बाद खत्म होने वाला है। 6 अक्टूबर 2024 दिन रविवार रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर सलमान खान का रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। वहीं अब कंटेस्टेंट की कंफर्म लिस्ट भी सामने आ गई है जो पहले से अलग और शॉकिंग हैं। तो चलिए फिर देर किस बात की जल्दी से जान लेते हैं कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट क्या है?
ये है कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट
1 मुस्कान बामने
2 चुम दरांग
3 तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा
4 अतुल किशन
5 रजत दलाल
6 करण वीर मेहरा
7 शहजादा धामी
8 विवान देसंग
9 ईशा सिंह
10 अविनाश मिश्रा
11 श्रुतिका राज अर्जुन
12 चाहत पांडे
13 शिल्पा शिरोडकर
14 गुणरत्न सदावर्ते
15 एलिस कौशिक
16 सारा आफरीन खान
17 आफरीन खान
18 निया शर्मा
19 हेम लता शर्मा
20 न्यारा बनर्जी
निया शर्मा नहीं हैं परमानेंट कंटेस्टेंट
हालांकि टीवी की नागिन निया शर्मा का नाम रोहित शेट्टी ने बिग बॉस 18 के लिए अनाउंस किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर बात करने से मना कर दिया था। अब खबरें आ रही हैं कि निया शो में लिमिटेड समय के लिए आने वाली हैं। कथित तौर पर इसके पीछे की वजह है शो की टीआरपी।