Bigg Boss 18: “सेट पर दिखे 4 पैर, प्रोमो हुआ वायरल, शुरू हुईं अटकलें: क्या है इस रहस्य का असली सच?”

Bigg Boss 18: “सेट पर दिखे 4 पैर, प्रोमो हुआ वायरल, शुरू हुईं अटकलें: क्या है इस रहस्य का असली सच?”

Bigg Boss 18 Latest Update: बस अब कुछ ही घंटों का इंतजार और फिर होगा ‘बिग बॉस 18’ का आगाज। जी हां, आपने सही पढ़ा 6 अक्टूबर रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो शुरू हो जा रहा है । शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ गई है। लेकिन एक प्रोमो वायरल हो रहा है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस के घर में 4 पैरों वाला गेस्ट आने वाला है क्या? आइये जानते कौन है यूनिक गेस्ट।

प्रोमो से मिल रहा बड़ा हिंट!

आपको बता दे की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक प्रोमो से हिंट मिला है कि इस बार बिग बॉस के घर में 4 पैरों वाला गेस्ट आ सकता है। प्रोमो में दिखाई दे रहा है की एक गधा सेट पर आता है और वो हरी घास खाता है। उसी वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है कि क्या बिग बॉस 18 के नए गेस्ट के हैं 4 पैर? बस फिर क्या था इस वीडियो को देख लोगों का माथा ठनक गया और उन्होंने कयास लगाने शुरू कर दिए कि इस बार का शो और टाइम से अलग होने वाला है।

प्रोमो देख लोगो ने किये कमेंट !

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसे देख लोगों ने मजेदार कमेंट करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा- अब बिग बॉस में गधे भी आएंगे। दूसरे ने लिखा- मुनव्वर बिग बॉस 18 में क्या कर रहा है। तीसरे ने लिखा- एल्विश यादव गेस्ट एपीरियंस में आ रहा है सुना था आज देख भी लिया। चौथे ने लिखा- बिग बॉस में इससे पहले भी ऐसा हुआ है क्या? गधे का भविष्य क्या जानेगा बिग बॉस? किसी ने लिखा- यूनिक कंटेस्टेंट। इसी तरह के कई और मजेदार कमेंट्स से कमेंट बॉक्स भरा पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों