कठुआ में 90 लाख की लागत से बनेंगे तीन नए पंचायत घर, ग्रामीण विकास को मिलेगी नई संजीवनी
कठुआ में 90 लाख की लागत से तीन नये पंचायत घर बनेंगे। ग्रामीण विकास विभाग ने ब्लॉक कठुआ की तीन पंचायतों में पंचायत घरों के निर्माण को मंजूरी दी है।
ग्रामीण विकास उद्देश्य से ब्लॉक कठुआ में तीन पंचायत घरों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें कुल लागत 90 लाख रुपये आएगी। यह कदम चक नुपा, जंगलोट-पूर्व और जंगलोट-पश्चिम पंचायतों के विकास के लिए उठाया गया है, जहां प्रत्येक पंचायत घर के लिए 30 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
इस परियोजना के तहत, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के माध्यम से आवश्यक राशि पहले ही संबंधित विभाग को प्रदान कर दी गई है। पंचायत परिसीमन के बाद नई पंचायतों के लिए पंचायत घरों की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिसके परिणामस्वरूप ग्रामीण विकास विभाग ने इन तीन पंचायतों के लिए नए पंचायत घरों के निर्माण की सिफारिश की थी। यह सिफारिश अब मंजूर कर ली गई है।
खंड विकास अधिकारी, संस्कृति कौल ने कहा, तीन पंचायतों के लिए नए पंचायत घरों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राजस्व विभाग को पत्र लिखकर भूमि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया है। जैसे ही भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी होती है, हम टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देंगे और निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस निर्माण से ग्रामीणों को कई लाभ होंगे। नए पंचायत घरों में पंचायत बैठकों, प्रशासनिक कार्यों और अन्य सामुदायिक गतिविधियों के लिए स्थान उपलब्ध होगा, जिससे स्थानीय शासन की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।
संबंधित विभाग के अधिकारियों ने पहले से ही इन तीनों पंचायतों का दौरा किया है और पूर्व पंचायत सदस्यों से सलाह-मशविरा किया है। खाली पड़ी सरकारी जमीन की पहचान की जा चुकी है, और राजस्व विभाग को इसके लिए सूचित कर दिया गया है। जैसे ही भूमि उपलब्ध होती है, निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिससे वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक पंचायत घरों की सुविधा ग्रामीणों को मुहैया कराई जा सकेगी। इस पहल से न केवल पंचायतों का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि स्थानीय निवासियों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं भी मिलेंगी।