HARIYANA NEWS: जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द होने से जिले के व्यापारियों को भारी परेशानी
जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द होने से जिले के व्यापारियों को भारी परेशानी होगी। यह ट्रेन व्यापारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस ट्रेन से व्यापारी दिल्ली जाते हैं। दिल्ली में माल बुक करवा शाम को इसी ट्रेन से लौट आते हैं।
जालंधर नई दिल्ली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन महीने के लिए रद्द कर दी गई है। इसके अलावा रेलवे ने करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियों का संचालन रोकने की अधिसूचना जारी की है। रेलवे एक दिसंबर से 28 फरवरी तक इन गाड़ियों का संचालन नहीं करेगा। यह गाड़ियां सर्दी में धुंध की संभावना को देखते हुए रेलवे ने रद्द की हैं। यमुनानगर जगाधरी स्टेशन से गुजरने वाली हरिहरनाथ और योगनगरी ऋषिकेश से जम्मूतवी के लिए चलने वाली एक्सप्रेस का संचालन भी एक मार्च तक रोक दिया है। कोहरे के कारण गाड़ियां घंटों की देरी से चलती हैं। एक ट्रेन के देरी से चलने का असर अन्य गाड़ियों पर भी पड़ता है। ऐसे में रेलवे ने करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियों रद्द करने की सूची जारी की है। इनमें से तीन गाड़ियां यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन से गुजरती हैं। रद्द की तीनों गाड़ियों के यमुनानगर जगाधरी स्टेशन पर हजारों यात्री हैं।
रेलवे ने गाड़ी संख्या 14681-82 जालंधर नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक फरवरी 2025 तक यह ट्रेन रद्द कर दी है।अंबाला छावनी से बरौनी स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या 14523-24 हरिहरनाथ एक्सप्रेस रद्द की गई है। यह ट्रेन पांच दिसंबर से 27 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी। अमृतसर से लालकुआं स्टेशन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14615-16 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी 2025 तक रद्द की गई है।
इंटरसिटी रद्द होने से व्यापारियों को परेशानी
जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द होने से जिले के व्यापारियों को भारी परेशानी होगी। यह ट्रेन व्यापारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस ट्रेन से व्यापारी दिल्ली जाते हैं। दिल्ली में माल बुक करवा शाम को इसी ट्रेन से लौट आते हैं। प्रतिदिन करीब पांच सौ से ज्यादा लोग इस ट्रेन से सफर करते हैं। वहीं, हरिहरनाथ एक्सप्रेस से हजारों प्रवासी पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार जाते हैं। योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी ट्रेन की भी भारी मांग है।
कोहरे में सुरक्षित एवं सुविधाजनक सफर लोगों को देने के लिए रेलवे ने कई गाड़ियां रद्द की है। दुर्घटनाओं व देरी की संभावनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए काम कर रहा है। – एनके झा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक।