DELHI NEWS: नर्स की बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग के चलते किया डॉक्टर की हत्या; अपराधी अब पुलिस की गिरफ्त में

राजधानी के दक्षिणा दिल्ली में हुई डॉक्टर जावेद अख्तर की हत्या के बाद कई सनसनीखेज राज सामने आ रहे हैं। पुलिस ने इस केस के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने कई खुलासे किए हैं। उसने बताया कि उसका नर्स की बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था।



दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जैतपुर एक्सटेंशन स्थित नीमा अस्पताल में बुधवार देर रात को डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नाबालिग आरोपित ने कनपटी में गोली मारकर डॉक्टर की हत्या की। मुख्य आरोपित व एक किशोर मरीज बनकर अस्पताल के अंदर घुसे थे। डाक्टर की पहचान जावेद अख्तर के रूप में हुई है। वह यूनानी चिकित्सक थे। पुलिस ने मुख्य आरोपित को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो गोली मारने वाले शातिर का अस्पताल में कार्यरत नर्स की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जबकि नर्स के डॉक्टर जावेद के साथ संबंध थे। डॉक्टर को रास्ते से हटाने के लिए नर्स के पति ने मुख्य आरोपित के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

बेटी से शादी कराने का भी मुख्य आरोपित से किया वादा

इतना ही नहीं हत्या के एवज में उसने अपनी बेटी से शादी कराने का भी मुख्य आरोपित से वादा किया। पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर परिवार के साथ जामा मस्जिद इलाके में रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटी हैं। जावेद जैतपुर एक्सटेंशन की खड्डा कालोनी स्थित तीन बेड वाले नीमा अस्पताल में प्रैक्टिस करते थे। वह बुधवार देर रात अस्पताल में ड्यूटी पर थे। उस समय अस्पताल में एक नर्स व सहायक भी था। रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर दो किशोर अस्पताल में आए।

जावेद की कनपटी में गोली मारकर हत्या

एक के पैर में चोट लगी थी। उसने नर्सिंग स्टाफ से ड्रेसिंग बदलने के लिए कहा। इस पर उसकी ड्रेसिंग बदल दी गई। इसी बीच आरोपित दवाई लेने की बात कहकर डॉक्टर जावेद अख्तर के केबिन में गए। यहां पर एक नाबालिग बदमाश ने जावेद की कनपटी में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। आरोपित बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। जैसे ही फायरिंग हुई तो नर्स और सहायक चिल्लाते हुए अस्पताल से बाहर आए। वारदात से इलाके में अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्ट में लिखा, कर दिया पहला मर्डर

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपित की पहचान कर उसकी इंस्टाग्राम आइडी खंगाली है। इस पर आरोपित ने पिस्तौल के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इस पर लिखा है कि कर दिया 2024 का पहला मर्डर। पुलिस दूसरे आरोपित की पहचान करने में भी जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों