Bigg Boss 18: “TMKOC के इस फेमस एक्टर की होगी Bigg Boss 18 में एंट्री, फैंस में बढ़ी उत्सुकता”

Gurucharan Singh Enter In Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शुरुआत चंद दिनों में होने वाली है. शो ऑन एयर होने का काउंट डाउन शुरू हो गया है और सलमान खान भी अपने इस रियलिटी शो के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बिग बॉस 18 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गया है. निया शर्मा इस सीजन की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं, लेकिन अब फैंस बाकी कंटेस्टेंट के नाम रिवील होने का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है. दावा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आए एक्टर गुरुचरण सिंह शो में धांसू एंट्री लेंगे।
बिग बॉस 18 में धमाका करेंगे गुरुचरण सिंह
रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के मेकर्स ने इस बार कंफर्म कंटेस्टेंस्ट के नाम का ऐलान नहीं किया है. बीते तमाम सीजन में मेकर्स एक एक करके कंटेस्टेंट का चेहरा रिवील कर देते थे, लेकिन इस बार निया शर्मा के नाम कोई भी दूसरा नाम सामने नहीं आया है। इस बीच ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें नए नाम का खुलासा किया गया है. दावा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुके एक्टर गुरुचरण सिंह बिग बॉस 18 में धमाका करने आ रहे हैं. दावा है कि गुरुचरण सिंह को मेकर्स ने अप्रोच किया है और वह शो में आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, हालांकि, अब तक मेकर्स या फिर एक्टर की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।