Govinda Health Update: Govinda के हेल्थ पर ताजा अपडेट, जानें कब होंगे डिस्चार्ज? डॉक्टर बोले – 6 महीने करना होगा ये काम

Govinda Latest Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ 1 अक्टूबर को एक हादसा हो गया जिसमें वो बाल-बाल बचे। हालांकि इस हादसे में वो घायल हो गए और उनके पैर में गोली लग गई। अब एक्टर की हेल्थ का ताजा अपडेट सामने आया है और ये भी पता चला है कि वो कब घर आएंगे। अभिनेता से राजनेता बने गोविंदा को घायल होने के बाद आनन-फानन में मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर अस्पताल ले जाया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था। हालांकि अब वो पहले से ठीक हैं और उनके मैनेजर ने बताया है कि उन्हें छुट्टी कब मिल सकती है?
गोविंदा कब होंगे डिस्चार्ज?
गोविंदा को गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां वो एक अक्टूबर से एडमिट हैं। एक्टर के मैनेजर ने ईटाइम्स से बात करते हुए बताया कि गोविंदा को आज यानी 3 अक्टूबर दिन वीरवार को छुट्टी मिल सकती है। उन्होंने बताया कि एक्टर जल्दी रिकवर कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही घर भेज दिया जाएगा।
क्या है डॉक्टर की खास सलाह
गोविंदा के मैनेजर ने बताया कि एक्टर का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें 6 महीने तक उस पैर पर ज्यादा वजन न डालने की सलाह दी गई है जिसमें गोली लगी थी। हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन उन्हें शुरुआत के 6 हफ्ते खास ध्यान रखने की सलाह दी है। वहीं फिजियोथेरेपी करवाने से वो जल्द ही डांस भी करने लगेंगे।