Entertainment News: “देवरा की छुट्टी का जलवा, बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन भी धमाल, कमाई ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा”

Devara B.O Collection Day 6: जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने पहले ही दिन बंपर कमाई करके ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा दिया था । लेकिन उसके बाद से ही लगातार कमाई में गिरावट भी देखी गई। लेकिन अब बीते दिन यानि 2 अक्टूबर पर गांधी जयंती के मौके पर एक बार फिर से फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है फिल्म ने एक बार फिर से सिनेमाघरों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। आइए जानते हैं फिल्म के 6 दिन का बॉक्स कलेक्शन क्या रहा और वर्ल्ड वाइड फिल्म ने कितनी कमाई की।
कैसे रहा 6 दिन का कलेक्शन
जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म देवरा ने धमाकेदार ओपनिंग की थी। इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर वो लड़खड़ाने लगी। लेकिन एक बार फिर से देवरा ने रफ्तार तेज कर ली है और बीते दिन कमाई में बढ़ोतरी की है। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने छठे दिन 20.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। लेकिन छठे दिन एक बार फिर से वापसी करते हुए फिल्म ने 20.50 करोड़ रुपये की कमाई कर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। अब टोटल कलेक्शन 207.85 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘देवरा’ का ग्रॉस कलेक्शन 350 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। तेलुगु वर्जन में फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब देखना ये होगा यह फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई करती है।